*
सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,23 वें तीर्थकर भगवान् श्री पार्श्वनाथजी का जन्म कल्याणक एंव युवा मनीषी, शासन गौरव आचार्य भगवन् 1008 गुरुदेव श्री सुदर्शनलाल जी म.सा. की 53वीं जन्म जयन्ती का महोत्सव दिनांक 25-12-2024, बुधवार को बुधवाडा (पीसांगन, अजमेर) में त्याग, तप सामायिक एवं प्रवचनों की श्रृखंला के साथ मनाया जाएगा। इस सुअवसर पर सहसंघ पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें । आचार्य श्री सुदर्शनलालजी म.सा. प्रखरवक्ता श्री भव्यदर्शन जी म.सा. सेवाभावी श्री सोख्यदर्शन जी एवं पुण्य दर्शन जी म.सा. आदि ठाणा, महासतिजी श्री संयमलता जी म.सा. महासतिजी श्री सौम्यलता जी म.सा. महासतिजी श्री विनयप्रज्ञा जी म.सा. महासतिजी श्री विधिप्रज्ञा जी म.सा. महासतिजी श्री विदेह प्रज्ञा जी म.सा(माताजीमहाराज ) आदि ठाणा का पावन सानिध्य भी रहेगा।श्री रामस्वरूप जी लाम्बा – विधायक नसीराबाद, श्री पुखराज जी पहाड़िया पूर्व जिला प्रमुख अजमेर, श्री महेन्द्र सिंह जी गुर्जर पूर्व विधायक नसीराबाद, डॉ. श्री के. सी. चौधरी पूर्व विधायक ब्यावर, श्री दिनेश कुमार जी नायक प्रधान पं. स. पीसांगन,श्रीमती अर्चना छाजेड़ पूर्व प्रधान- पीसांगन,श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, अजमेर, श्री सचिन सांखला पूर्व चैयरमेन, विजयनगर ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे।दि. 25 दिस. 2024 बुधवार प्रातः 08.30 बजे प्रार्थना एवं नाश्ता प्रातः 10.00 बजे से प्रवचन एवं गुरू गुणानुवाद, दोपहर 1.00 बजे गौतम प्रसादी।श्री चौथमल जी (सेवानिवृत ग्राम सेवक ) के फार्म हाउस पर ट्रांसफार्मर के पास, डाबला रोड, बुधवाड़ा (पीसांगन अजमेर ) श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ बुधवाड़ा के समाजजनों ने सभी से आग्रह किया इस सुअवसर पर सहसंघ पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें ।