सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,कांग्रेस सेवादल का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को बरल रोड स्थित नामदेव भवन में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं डेयरी चैयरमेन रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस सेवादल को कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बताया ओर संगठन मजबूत करने तथा आगामी चुनावों में सेवादल को अहम जिम्मेदारी देने की बात कही।अजमेर संभाग प्रभारी विजय नागोरा ने जयपुर मे जनवरी 2025 मे होने वाले महाअधिवेशन में सेवादल पदाधिकारियों को भाग लेने व काम नहीं करने वाले की छुट्टी कर नये लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने पर जोर दिया। जिला प्रभारी गंगा रावत ने संगठनात्मक ढांचे बदलाव कर पदों को भरने की बात कही। अजमेर जिला देहात जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी ने विस्तार पुरक कांग्रेस सेवादल के बारे विस्तार से जानकारी दी।इंटक नेता इलीयास मोहम्मद ने जोशीले भाषण से कार्यकर्ताओ में नये संचार के साथ बिजयनगर कांग्रेस सेवादल की एक जुटता व बढ़ते कदम की तारीफ कर बधाई दी। कार्यक्रम में जिला यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष विपुल सोमानी,कांग्रेस सेवादल मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा ,शहर सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन व उपाध्यक्ष सुरेंद्र कावड़िया, संपतराज बाबेल, महावीर नाबेडा, पुर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह राजावत, पुर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, भवानीशंकर राव ,हरीश शर्मा, लादूलाल टेलर ,बुधराज धानका व सद्वीक शाह ,याकुब मोहम्मद, सोहिल खान ,महावीर पांचाल, दिलीप सिंह,सुरेश नील, हमीद मास्टर,धर्मीचंद जोशी, फिरोज खान ,श्यामलाल धोबी ,पीर मोहम्मद,रामप्रसाद रेगर,सागर नायक ,गफार हुसैन, सुनील नायक, इस्लाम मोहम्मद ,धीसू रेगर , पीरु उस्ताद,रोहित धानका, भंवर लाल आरजिया ,हबीब मो. आदिल खान , दिनेश टेबडा सहित सेवादल पदाधिकारियों ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में तथा जिले से मसुदा ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह काठात,जितेंद्र सिंह चौधरी,मुकूल यादव,प्रितपाल सिंह, मुकेश कुमावत, परमानंद आचार्य,कानाराम कवि, सांवरलाल चौधरी,शाबूदीन,चेना काठात,सत्तार काठात, सुलेमान काठात आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन रामलाल नंगवाडा ने किया।