*
सतीशचन्द लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया ! भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा पूरे प्रदेश ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम को प्रत्येक मण्डल स्तर पर बनाया जायेगा ! राजस्थान प्रदेश में वीर बाल दिवस को सफल बनाने के लिए मा. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के निर्देशानुसार देवीशंकर भूतड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात ने निम्न प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय समितियों की घोषणा कि गई ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजमेर देहात पर जिला संयोजक ब्रजकिशोर शर्मा व सह संयोजक राजेन्द्र माहवार व आशीष सांड को बनाया गया ! इस कार्यक्रम बिजयनगर मंडल पर संयोजक सतीक्ष ओझा को मनोनीत किया गया ! इस अवसर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक आशीष सांड द्वारा बताया गया कि हर वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस अजमेर देहात में बनाया जाएगा।इस दिन गुरु गोविंद के बेटों की शहादत के याद किया जाता है, जिन्होंने कम उम्र में ही धर्म की रक्षा करते अपना बलिदान दिया था धर्म की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया,इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर 2022 को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है।