*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,लोढ़ा ( जैन )भाईपा संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश लोढ़ा का शीतला माता व्यापार संघ द्वारा स्वागत किया गया नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडोला, व्यापार संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र पामेचा, घनश्याम माहेश्वरी, दीपक टैलर , ज्ञानचंद बाफना, दुलराज खाब्या, सुनील नाहर , हरीश सोमानी इत्यादि ने लोढ़ा का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।
शिव बाजार स्थित संदीप नाबेड़ा के प्रतिष्ठान पर लोढ़ा का स्वागत सम्मान किया गया मिट्ठू लाल नाहर संदीप नाबेड़ा महेंद्र कावड़िया दिनेश सिंघवी चंद्र प्रकाश गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।मुनीम कॉलोनी रोड स्थित बाबेल साहब के ऑफिस पर राजेश लोढ़ा का पार्षद मनीष वैष्णव व पार्षद प्रतिनिधि लोकेश पीपाड़ा ने माल्यापर्ण कर किया भव्य स्वागत।