सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,लोढ़ा भाईपा संस्थान की बैठक पारस लोढ़ा के घर पर आयोजित हुई बैठक में संस्थान के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजेश लोढ़ा को चुना गया। उपस्थित समाज जनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश लोढ़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान स्वागत करने वालों में राजेंद्र लोढ़ा,प्रकाश लोढ़ा,पारस लोढ़ा,अरविंद लोढ़ा, महेंद्र लोढ़ा,मोतीलाल लोढ़ा, रितेश लोढ़ा,ताराचंद लोढ़ा, गौतम लोढ़ा,ज्ञानचंद लोढ़ा, अंकित लोढ़ा, निर्मल लोढ़ा, अजित लोढ़ा,सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे। राजेश लोढ़ा ने सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि सभी के सहयोग से सामाजिक गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे।