*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर, बिजयनगर पुलिस ने सूचना पर नकली सरस ब्रांड घी व पोस्ट मैन ब्रांड नकली खाद्य तेल के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए माल सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार मैसर्स जगदम्बा वेजेटेबल प्रोडेक्टस प्रा. लि. कम्पनी के ब्रान्ड प्रोटेक्सन मैनेजर प्रहलाद चन्द्र ने लिखित परिवाद दी और बताया की उनकी खाद्य तेल कम्पनी के ब्रान्ड सुपर पोस्ट मैन खाद्य तेल का नकली माल क्षेत्र मे बेचने की सूचना मिली। प्रहलाद चंद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात्रि को नकली ब्रांड के घी और ऑयल विजननगर आने की सूचना मिली है, जिस पर विजयनगर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व मे बिजयनगर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बरल रोड पर रजिस्ट्रेशन नंबर आर जे एक कार जिसका 06 सीएफ 4516 को रुकवाया और कार की तलाशी लेने पर कार से नामी ब्रांड भीलवाडा डेयरी सरस घी का 15 लीटर का एक टीन के साथ एक एक लीटर के 10 सरस घी पैकेट व सुपर पोस्टमैन खाद्य तेल के 24 टीन 15 लीटर नकली माल जब्त पाया गया । उक्त माल जप्त कर शम्भूगढ निवासी सांवरलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सांवरलाल ने उक्त बरामद ब्रांड के नकली होने के बारे मे बताया और विजननगर में बेचने की बात कही। सांवरलाल शर्मा के पास उक्त ब्रांड कंपनी के किसी भी प्रकार वेध फ्रेंचाइजी या अनुज्ञापत्र लाइसेंस बिल नहीं होने की बात कही। मौके पर जब्त माल के एफ एस एल सैंपल लिये गए। मुल्जिम सांवरलाल के खिलाफ बिजयनगर थाने मे उक्त कृत्य को लेकर अपराध की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम सदस्य करण सिंह खंगारोत सी आई शेर सिंह हेड कांस्टेबल, नीरज शर्मा अमिताभ विजय सिंह कांस्टेबल ।