*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,भारतीय जैन संघटना विजयनगर द्वारा जनरल मीटिंग का आयोजन श्री नाकोड़ा भैरव गो शाला पर किया गया जिसमें अध्यक्ष सम्पत लाल कांठेड़ ने वर्ष 2025-26 दो वर्ष कार्यकाल के लिए उपाध्यक्ष पद पर सुभाष भंसाली जाइंट सेक्रेटरी पद पर श्री अरिहन्त बंब, सचिंव पद पर नोरतजी भण्डारी कोषाध्यक्ष पद पर भागचंद नाबेडा को सभी सदस्यों की अनुमोदना के साथ नियुक्त किया गया ।साथ ही बीजेएस के 52 सदस्य चार दिवशीय अयोध्या यात्रा के लिए 24 दिसंबर को विजयनगर से प्रातः प्रस्थान करके 27 दिसंबर को सायं विजयनगर आयेंगे ।
बीजीएस के सभी दंपति सदस्यों ने निर्वाचित सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया ।
बीजीएस के सचिव अशोक नाबेडा ने बताया की वर्तमान में कड़ाके की सर्दी में राजकीय विद्यालयों में 400 गर्म जरसियों का वितरण किया जा चुका है और आगे भी वितरण जारी रहेगा । इसी के साथ भारतीय जैन संघठना के वरिष्ठ सदस्य अनिल चौधरी के आज जन्मदिन पर श्री नाकोड़ा भैरव गोशाला गुलाबपुरा में गायों को 300 किलो की लापसी खिला कर सभी सदस्यों ने जन्म दिवस मना कर गौशाला में काम करने वाले सभी गौसेवकों को गर्म कंबल वितरण किए गए।