*मसूदा प्रधान राठौड़ ने बांटे कंबल
*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,कंपकपाती ठंड के बीच *मसूदा प्रधान प्रतिनिधि एवं शिखरानी सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौड़* ने मसूदा विधानसभा की ग्राम पंचायत *जामोला, सतावड़िया, देवमगरी, धौलादाता, लूलवा* में जरूरतमंदों को आज 750 कंबल ओढ़ाए।। ज्ञात हो कि पिछले 4 वर्षों में भी प्रधान राठौड़ ने 40 ग्राम पंचायतों मैं अपने निजी आय से हजारों कंबलों का वितरण कर जनहित के कार्य किये। जामोला ग्राम पंचायत के भीलों का खेड़ा में प्रधान प्रतिनिधि राठौड़ ने कंबलों का वितरण किया। कार्यक्रम में सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष नरेंद्र विक्रम सिंह राठौड़, समाजसेवी दूदा राम गोदारा, पूर्व बेगलियावास सरपंच भोजराज बैरवा,कुंज बिहारी शर्मा रेमता जी रेबारी पारस गुर्जर वार्ड पंच विक्रम सिंह वार्ड पंच, करण मुंडोतिया, विशाल शर्मा , साथ रहे। सतावड़िया में कंबल वितरण कार्यक्रम में सरपंच रतन लाल भील, सांवर सिंह फौजी,रघुनाथ सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि गणेश गुर्जर ग्रामीण वार्ड पंचगण मौजूद रहे। देवमगरी सरपंच शिवराज दमामी ग्रामीण वार्ड पंचगण साथ रहे। धौलादाता सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह संगीता देवी रावत, हुसैन भाई, रज्जाक भाई, मनोहर भाई मुमताज उपसरपंच ग्रामीण वार्ड पंचगण मौजूद रहे। लूलवा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कोयली काठात, मुल्तान काठात लादू पठान रमेश काठात समसुद्दीन काठात, सुलेमान काठात लक्ष्मण काठात आसिफ काठात एवं मनफूल काठात ग्राम पंचायत के कार्मिक मौजूद रहे।