*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय एवं स्किपस विश्वविद्यालय अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बीसीए विभाग की समस्त छात्राओं के विकास एवं आधुनिक तकनीको से छात्राओं को रूबरू करवाने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में आयोजन किया गया । कार्यशाला में स्किपस विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य रवि ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें मानव जैसी समस्या समाधान क्षमताएं होती है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी क्रिया होने पर मानव बुद्धिमता का अनुकरण करता हुआ प्रतीत होता है। यह छवियों को पहचान सकता है, कविताएं लिख सकता है और डेटा आधारित भविष्यवाणियां कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैग्वेज प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर विज्ञान, रोबोटिक्स और डेटा एनालिटिक्स आदि प्रोग्राम शामिल होते हैं। कार्यशाला के अंत में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने मुख्य वक्ता स्किपस विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य रवि को स्मृति चिंह भेट किया । कार्यशाला के सफल आयोजन में बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा एवं समस्त बीसीए संकाय सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।