

छाता और गोवर्धन के एसडीएम बदले, मथुरा सदर में उषा बनी तहसीलदार
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने छाता और गोवर्धन तहसील के उप जिलाधिकारी बदल दिए हैं। अब तक गोवर्धन में तैनात कमलेश कुमार गोयल को हटाकर उनके स्थान पर दीपका मैहर को चार्ज दिया गया है। छाता में तैनात श्वेता कुमारी के स्थान पर प्रशिक्षु आईएएस ध्रुव खाड़िया की तैनाती की गई है। इनके अलावा सदर तहसील में श्रीमती उषा सिंह को तहसीलदार का चार्ज दिया गया है। कमलेश गोयल का बुलंदशहर तबादला हो गया है। डिप्टी कलेक्टर श्वेता सिंह को नगर मजिस्ट्रेट का दायित्व दिया गया है।


