ब्यावर
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
- श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘‘माय भारत आउटरीच’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आउटरीच कार्यक्रम के लिए स्वयंसेविकाओं को बाल मन्दिर सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में ले जाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेविका मनहर कौर ने माय भारत पोर्टल के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा मोनिका सोनी व्याख्याता हिंदी साहित्य ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म युवाओं को विभिन्न अवसरों और घटनाओं से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और विकसित भारत की दिशा में योगदान करने में सक्षम हों ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने वि़द्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि माय भारत पोर्टल भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक गतिशीलता, शैक्षिक समानता और व्यावहारिक कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस. अधिकारी कोमल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को माय भारत पर अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु प्रेरित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु अपील की ।