सतीशचंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,महावीर इंटरनेशनल विजय श्री वीरा केंद्र बिजयनगर की वीरा बहनो ने मानव सेवा संस्थान अपना घर आश्रम में भोजन वितरित कर सभी आवासीयों की सेवा की एवं सभी वीरा बहनो ने सालभर तक अनाज संस्थान की तरफ़ से देने का निर्णय किया एवं विजय श्री वीरा केंद्र की अध्यक्ष सुनीता सिंघवी मंत्री आशा चोरड़िया कोषाध्यक्ष नेहा काशलीवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा बुरड़, पवन चोरड़िया, दर्शना मेहता, सपना चोरड़िया, रत्नेश सांड, तारा बोहरा, कमला पामेचा सहित विराओ की सहमति से साल भर तक अनाज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया सभी ने सेवा कार्य कर प्रसन्नता व्यक्त की।