

मथुरा वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ नगर निगम के इंतजामत प्रशंसनीय , सेल्फ़ी पॉइंट बने आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। मुडिया पूनों मेला के साथ ही जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शनों को लाखों की संख्या में नगर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के मन को प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन प्रशासन द्वारा विशेष इंतजामात किये गये है। इस क्रम में जहां नगर के प्रमुख स्थलों व बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशनों तथा तिराहे-चौराहों को आर्कषक रूप से सजाने संवारने का काम किया गया है तो वहीं श्रद्धालुओं के मन में नगर की स्वच्छ छवि बनाये रखने के लिए साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है। इस दौरान जगह-जगह लगे चौराहो पर लाउडस्पीकरों पर चलने वाले भजनों के साथ ही आवश्यक सूचना के संदेश श्रद्धालुओं के आर्कषण का केन्द्र बन रहे है।
गोवर्धन में चल रहे किरोडी मेले के साथ ही जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शनों की इच्छा से आ रहेे श्रद्धालुओं को नगर में उल्लास पूर्ण वातावरण मुहैया कराने के प्रयासों के चलते नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा विशेष प्रकार के इंतजाम किये गये है जिससे श्रद्धालू यहां आने के बाद अपने आप को धन्य महसूस कर रहे है। नगर के तिराहे चौराहों के साथ ही प्रमुख स्थलों पर उकेरी गयी कान्हा की लीलाओं की पेंटिंग के साथ ही निगम द्वारा लगाये गये लाउडस्पीकरों पर चल रहे धार्मिक भजनों की सुमधुर ध्वनि जब श्रद्धालुओं के कानों में गूंजती है उनके मतिस्क पटल पर कान्हा की नगरी को लेकर बनी छवि उद्वघृत हो उठती है। इसके अलावा निगम के द्वारा चलाये जा रहे विशेष साफ-सफाई अभियान का प्रभाव भी श्रद्धालुओं पर अपनी छाप छोड रहा है।
श्रद्धालुओं को नगर में बेहतर एहसास कराने वाली व्यवस्थाओं के सापेक्ष नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि दूर-दराज से जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं के नगर क्षेत्र में भ्रमण आदि को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा साज-सज्जा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विशेष व्यवस्था की गयी है। गोवर्धन चौराहा सहित नगर के प्रमुख तिराहे चौराहों को आकर्षक रूप देने के उद्देश्य से कान्हा की लीलाओं को वॉल पेंटिंग से उकेरे ने के साथ ही रंगोली आदि बनायी गयी है। इसके अलावा विभिन्न तिराहे चौराहों बस स्टैैण्ड, रेलवे स्टेशनों पर लाउडस्पीकर लगाकर भजनों के साथ ही श्रद्धालुओं को धार्मिक नगरी के महत्व के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों की जानकारी मुहैया कराई जा रही है। नगर में आकर श्रद्धालू बेहतर महसूस करें इसका भरपूर प्रयास किया गया है। वहीं अलग अलग स्थानों पर बनाये गए आकर्षक सेल्फी पाईंट पर यात्री अपने मोबाइल फोनो से फोटो किल्क करते देखे जा सकते।


