

गोवर्धन परिक्रमा करने आये युवा यात्री को स्टेशन पर आया हार्ट अटैक , तत्काल उपचार मिलने पर बची जान
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। गोवर्धन में आयोजित मुड़िया पूनो मेले में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बचनबद्ध रेलवे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जहा यात्रियों की लाने ले जाने के लिए स्पेशल रेल चलाई जा रही है वही रेलवे का स्टाफ उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। रेलवे स्टाफ की सजगता के चलते रविवार को गोवर्धन स्टेशन पर हार्ट अटैक आये एक युवा की जान जाने से बच गयी।
आज गोवर्धन स्टेशन पर यात्री विशाल पुत्र बनवारी लाल उम्र- 22 नि. ग्राम टिकानी जिला-अलवर प्लेटफार्म न. 1 पर अचानक बेहोश होकर गिर गया जिसे देखकर तत्काल मुख्य टिकट निरीक्षक नागेन्द्र तिवारी और के. एम. उपाध्याय उस के पास पहुँच गये यात्री की स्थिति देखकर बिना विलम्ब के चिकित्सा बूथ पर जाकर चिकित्सक दीपक तिवारी को बुलाया गया जिन्होंने तुरन्त अपनी टीम के साथ यात्री की स्थिति देखी और उसको प्राथमिक उपचार दिया । यात्री को होश आने पर चिकित्सक टीम की सहायता से यात्री को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोवर्धन भेजा गया | पूछताछ करने पर चिकित्सक ने जानकारी दी कि पीडित यात्री को हृदयाघात (हार्ट अटैक) आया था। समय पर उपचार मिलने से जान बच गई।


