दिनांक 20. 06. 2023 को वैदिक पुत्री पाठशाला मुजफ्फरनगर में अशासकीय सहायता प्राप्त विधालय प्रबंधक सभा मुजफ्फरनगर कि बैठक हुई जिसमें विधालय को लेकर अनेकों मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया साथ ही प्रबन्धक महासभा कि लखनऊ में होने वाली 16 जौलाई कि मिटींग के बारें में भी अध्यक्ष महोदय श्री अरविन्द कुमार ने सभी को बताया तथा विधालय पर जो बिजली टेरिफ है उसे कम करने एंव विधालय के हाऊस टैक्स को कम कराने कि बात भी कही साथ ही लखनऊ में होने वाली प्रबन्धक महासभा कि मिटींग को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहूँचनें कि बात भी कही इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कि मौजूदगी में प्रबन्धक महासभा मुजफ्फरनगर कि कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें प्रबन्धक महासभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष/प्रधान- श्री नरेशचन्द त्यागी,उपाध्यक्ष-श्री कुलदीप गुप्ता, मन्त्री-अजय रोयल, उपमन्त्री-सजींव कुमार, कोषाध्यक्ष-अरूण कुमार,सदस्यगण -रविन्द्र कुमार सैनी,नरेंद्र कुमार(एडवोकेट),देविन्दर कुमार सिवाच(एडवोकेट), राकेश शर्मा, अभिनव सुशील, महकार सिंह एंव अभिमन्त्रण सदस्य- रविन्द्र कुमार वर्मा मिडिया प्रभारी श्री ओमेशवर कुमार उपरोक्त पदाधिकारी और सदस्यों को सर्व सम्मति से बनाया गया है ताकि अशासकीय सहायता प्राप्त विधालय प्रबंधक सभा मुजफ्फरनगर के कार्यों को सूचारू रूप से किया जा सकें।