


गौतमबुद्ध नगर, जेवर में साबोता अंडरपास पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचयात की पंचयात में अधिकारी देर से आने पर किसानो में भारी रोष हुआ और नाराज़ हो कर यमुना एक्सप्रेस के लिए के लिए पूरी पंचयात चल दी जिसके बाद तुरंत एसीपी साहब और एसएचओ ज़ेवर ब नायब तहसीलदार ने नोएडा के लिए टोल प्लाजा पर जा कर किसानों को मनाया और उनको बताया की ओएसडी शैलेंद्र सिंह यमुना प्राधिकरण से जल्द आ रहे हें तब जा कर किसान माने और सभी अधिकारीयों के साथ पंचयात धरना स्थल तक पैदल ही आए और वार्ता हुई और ज्ञापन सौंपा और घोषणा की की जब तक समस्याओं के समाधान नहीं होगा धरना अनिश्चिकालीन जारी रहेगा और बाद में एसडीएम जेवर भी मौके पर पहुंचे। इस मोके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह प्रताप नागर विनोद भाटी दीपक चौधरी लखन चौधरी अहमद खान विनोद चौधरी देवू ठाकुर उदयभान मलिक प्रमोद शर्मा जतन सतपाल यादव ओमदत्त चौहान संजय शर्मा खुशीराम सिंह आदि पदाधिकारियों सहित सैकड़ों पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे। और ग्रीन फील्ड हाइवे से प्रभावित किसानों का दयानतपुर में चल रहे धरने के लिए ग्रामवासीयों ने समर्थन मांगा और अब वहां भाकियू लोकशक्ति सभी के साथ मिलकर धरना चलाएगी और सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने घोषणा की 7 तारीख़ को वहां एक बड़ी पंचायत होगी।


