


🕉️🙏🏻🌹
बागपत,सिसाना गांव से एक प्रतिनिधिमंडल आज अधीक्षण अभियंता, विद्युत मंडल बागपत से मिला और अपनी समस्याओं को अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखा।
पिछली दो रात से सिसाना गांव में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है। साथ ही पिछले कई महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है। कभी लाईन खराब हो जाती है, तो कभी फीडर या मशीन में खराबी बतायी जाती है। पूरी पूरी रात व कई कई घंटे लम्बे कट लगाये जाते हैं।इन्ही समस्याओं को लेकर सिसाना से कई लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता मंडल बागपत से मिला।
जहां विनीत चौहान ने कार्यलय में अधीक्षण अभियंता से मिलकर समस्याओ को रखा। वहीं अधीक्षण अभियंता ने शीघ्र समास्याओ के निस्तारण का आश्वसन दिया।
उन्होने बताया कि बिजली-घर बागपत ग्रामीण का ट्रांसफार्मर में कल आग लग गई, जिस कारण पिछली रात्र से विद्युत आपूर्ति बाधित है। साथ ही आश्वसन दिया कि सिसाना गांव की जर्जर लाईन को बदला जायेगा और समस्याओं का निस्तारण कर बिजली सुचारू रूप से दी जायेगी। साथ ही विनीत चौहान ने सिसाना गांव के लिए अलग से बिजली घर की मांग भी अधिकारी के समक्ष रखी । साथ ही इस समय 1509 धान रोपाई का कार्य भी चल रहा है। जहां बिजली कटौती के कारण इस कार्य में बाधा आ रही है , साथ ही धान की जो नर्सरी उखाडी गई है, उसके भी खराब होने की आशंका है।
प्रतिनिध -मंडल में संजय चौहान , लोकेश चौहान , सुशील कुमार , कपिल चौहान , मनोज , प्रदीप चौहान , विक्रान्त चौहान , विनेश चौहान , सिद्धार्थ , हर्ष , सुशील चौहान आदि थे।


