

मथुरा में डे नाइट लायंस क्लब गली क्रिकेट लीग का आगाज
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
की लाइन टाइम्स
(ब्यूरो चीफ )
मथुरा। गोवर्धन रोड स्थित जीएस फार्म में चार दिवसीय डे नाइट लायंस गली क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही हैं यह टूर्नामेंट लायंस गली क्रिकेट के प्रारूप में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बॉडीलाल सुपरकिंग्स, आरआर रॉयल, आरके टाइटंस, केके वारियर्स, एके सुपरस्टार्स, एसजे महाकाल टीम भाग ले रही हैं। आपको बता दें कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी बिजनेस के चलते अपने लिए समय नहीं निकाल पाता है इसीलिए लायंस गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि व्यापारियों को थोड़ा आराम मिल सके और शारीरिक मेहनत हो सके। इसी के चलते आज उद्घाटन मैच वाडीलाल सुपरकिंग्स और आर आर रॉयल्स के बीच खेला गया।
उद्घाटन मैच का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि गोविंद जोहरी और लायंस इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया वाडीलाल के कप्तान नीरज तायल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वाडीलाल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रन बनाए वाडीलाल सुपरकिंग्स की ओर से सबसे अधिक शुभम मित्तल ने 16 रन बनाए तो वही आरआर रॉयल्स की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहुल बंसल ने 1 विकेट और प्रांजल गर्ग ने 1 विकेट और रिदम अग्रवाल ने एक विकेट लिया वही स्कोर का पीछा करने उतरी कप्तान मेहुल बंसल की आर आर रॉयल्स की टीम अपने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 68 रन ही बना सके। इसी के चलते वाडीलाल की टीम ने यह मैच 13 रनों से अपने नाम कर दिया मैच में आरआर रॉयल्स की ओर से सबसे अधिक संकल्प मित्तल ने 10 रन बनाए साथी ही वाडीलाल सुपरकिंग्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शलभ गुप्ता ने 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए उद्घाटन मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई दर्शकों में सबसे अधिक खिलाड़ियों के परिवारी जन थे जिनमें महिला और बच्चों की संख्या अच्छी खासी देखी गई तो वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष तनु गर्ग सेक्रेटरी अंकुर अग्रवाल कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल एमसीपी नितिन बंसल कार्यक्रम संयोजक लॉयन मोहित चौधरी लॉयन दिलीप अग्रवाल विनीत अग्रवाल, राहुल बंसल कपिल अग्रवाल अक्षयकृष्ण गर्ग कमल अग्रवाल दीपक अग्रवाल हेमंत अग्रवाल पीयूष अग्रवाल सचिन चौधरी संजय जोहरी के साथ अन्य क्लब सदस्य एवं क्रिकेट प्रेमियों के परिवारी जन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मैच में राकेश गुप्ता मनोज यादव प्रमोद यादव द्वारा बेहतरीन अंपायरिंग की गई तो वही नीरज द्वारा स्कोर की जिम्मेदारी संभाली गई।


