*स्वस्थ परिवार से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण*
*साध्वी श्री संगीत श्री जी*
आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री संगीतश्रीजी , साध्वी श्री शान्तिप्रभा जी, साध्वी श्री कमलविभा जी, साध्वी श्री मुदिता श्री आदि का गाजियाबाद प्रवास बहुत ही उपलब्धिपरक रहा।अनेक संघप्रभावक जन कल्याण के कार्य हुए।
प्रवास के अन्तिम दिवस सूर्यनगर स्थित डॉ. धनपत लुनिया के निवास पर अपने मंगल प्रवचन में साध्वी श्री संगीत श्री ने फरमाया कि भगवान महावीर ने आगार धर्म के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को श्रावक धर्म पालन का पथ दिखलाया।धर्म को धारण करने से सम्यक्त्व प्राप्त होता है।व्यक्ति आत्मा को निर्मल करता है, पारिवारिक सदस्य सत्संस्कारी बनते हैं।स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है।साध्वी कमलविभा जी ने युवाओं व महिलाओं को विशेष जागृति की प्रेरणा दी।
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन जैन.श्वे. तेरापंथी सभा दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री बाबुलाल जी दुगड ने किया।शाहदरा सभा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंधी ने साध्वी श्री के आगामी प्रवास की सूचना दी।
इसी प्रवास में सूर्यनगर स्थित नेहरू पार्क में अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति गाजियाबाद द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी साध्वी श्री संगीत श्रीजी ने इस विशेष दिवस पर प्रेरक उद्बोघन देते हुए चित्तवृत्ति निरोध व संकल्प शक्ति विकास पर विशेष बल दिया।
अणुविभा के महामंत्री श्री भीखम चंद सुराणा, संगठन मंत्री डॉ कुसुम लूनिया, डॉ धनपत लूनिया, ज्ञानशाला प्रभारी श्री अशोक बैद, ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री आनंद बुच्चा, तेरापंथ सभा गाजियाबाद के अध्यक्ष श्री सुशील सिपानी, RWA के अध्यक्ष श्री प्रदीप गर्ग, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, भारतीय योग संस्थान की केन्द्र प्रमुख सरिता कुमारी आदि कई संस्था के पदाधिकारीयों की गरिमामय उपस्थिति तथा सैंकडो योग प्रेमियों का स्वागत व आभार
गाजियाबाद समिति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम सुराणा ने किया।
कार्यक्रम की शुभ शुरूआत गायत्री मंत्र से फिर अणुव्रत गीत से हुई।
भारतीय योग संस्थान की केंद्र प्रमुख श्रीमति सरिता ने बड़े सुदर तरीके से योग करवाया।
प्रेक्षा वाहिनी की ध्यान साधिका श्री संतोष जी सेठिया द्वारा ध्यान करवाया गया। RWA सूर्य नगर बी ब्लाक से भी स्वागत व आभार ज्ञापन किया गया।