संवाददाता शिवकुमार शर्मा नोएडा.. गौतम बुध नगर नोएडा 154 सेक्टर भदौली खादर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा गिरजा मालवा जमीन पर जमीन का सिंगार पेड़ पौधे वृक्ष भी इस मलबे को सहन नहीं कर पाए मलबे को गिरने के साथ वृक्ष भी सूख गए जहां मालवा गिराया गया है वह वृक्ष सुख गए हैं जहां मालवा नहीं पड़ा वहां वृक्ष हरे भरे हैं इसी प्रकार मालवे को बार-बार जमीन पर गांव के और पास इस मलबे को फैला रहे हैं जिससे जमीन का पानी खराब हो रहा है बारिश हो रही है और वे जमीन में नीचे बैठ रहा है जिससे बदबू फैल रही है और बीमारी होने का बहुत बड़ा खतरा पैदा हो चुका है नोएडा प्राधिकरण अन्नदाता किसानों की तरफ ध्यान दें समस्त ग्राम वासियों का कहना है की बीमारी का खतरा बहुत बढ़ चुका है जमीन में नए-नए कीटाणु पैदा हुए हैं इस पर ध्यान दिया जाए ।