प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित रेलवे बडोदा हाउस मे रेलवे के महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को हरिद्वार मैं होने वाले 12 13 14 जून शिविर मे संगठन के पदाधिकारी व किसानों को आने जाने के लिए रेल द्वारा निशुल्क यात्रा करने हेतु उत्तर रेलवे महाप्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया महा प्रबंधक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि संगठन द्वारा की गई मांग का उचित निर्णय लिया जाएगा इस मौके केशव चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति देश का सबसे ईमानदार संगठन है और प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी संगठन का हरिद्वार में स्थित लाल कोठी में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रदेशों से संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसान और महिलाएं उपस्थित होने के लिए आएंगे।
फिदा हुसैन राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि 12 13 14 जून को हरिद्वार में होने वाले गाजियाबाद जिले व विभिन्न जिलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रेल निजी वाहन बसों व ट्रैक्टरों से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस मौके पर धर्मवीर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष अरमान खान युवा जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।