लखनऊ,पी के सी मार्शल आर्ट एकेडमी गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 जो की चौक स्टेडियम, लखनऊ में 20,21 अप्रैल को अयोजित कराई गई थी। उसमें पी के सी मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें आकांक्षा ने गोल्ड मेडल,शिमोन और आकांशा ठाकुर ने सिल्वर मेडल और प्राची ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।आकांक्षा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर के नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की करी जो की 8 से 12 मई को देहरादून,उत्तराखंड में होने जा रही हैं। हजरतगंज थाने लखनऊ के लाल बाग चौकी के इंचार्ज प्रवीन कुमार यादव और सब इंस्पेक्टर रविकांत सिंह, और उनके कोच सेंसई नीरज पाल और गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और बधाई दी।