भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा विद्युत विभाग के कार्यालय पर महापंचायत
नोएडा आज 14 मार्च 2024 गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय सेक्टर 16 नोएडा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह भाटी के नेतृत्व में महापंचायत का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता गोपीचंद शर्मा और संचालन पप्पू नगर ने किया डूब क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर अधिक ध्यान दिलाया गया और समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर ही किया गया सेक्टर 16, सेक्टर 18, सेक्टर 162, सेक्टर 163 तथा ग्रेटर नोएडा के अधिशासी अभियंता को बुलाकर कराया गया ।
विजिलेंस इंस्पेक्टर को भी बुलाकर रात में चेकिंग न करने की हिदायत दी गई तथा अवैध वसूली पर कड़ी निंदा कर चेतावनी दी गई जो विजिलेंस की टीम देहात क्षेत्र के गांवों में जाकर करती है।
मास्टर इन्द्रजीत शर्मा
डिवीजन रिपोर्टर
की लाइन टाइम्स