आज लोनी में राजेश पायलट विचार मंच के तत्वाधान में होली मिलन समारोह हुआ इस अवसर पर विचार मंच के सभी साथियों ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी और स्थानीय शासन और प्रशासन से मांग की पायलट साहब की प्रतिमा को सही स्थान दिया जाए उनके नाम पर एक पार्क विकसित किया जाए इस अवसर पर जितेंद्र बैसला अतिथि नाथूराम गुर्जर इंकलाब विकास दल रामकरण प्रधान विजय सिंह रिस्तल शोभाराम पवार तेजपाल मास्टर जी खेमराज मास्टर जी विजयपाल मास्टर हरीश चौधरी जयवीर कसाना शिवकुमार आत्म प्रधान श्री कृष्ण जी रणबीर प्रधान नरेंद्र मुखिया नरेंद्र मोदी हरवीर चौधरी सभासद मांगेराम देवेंद्र मुखिया मनवीर प्रधान राहुल बैसला दयाचंद प्रधान देवराज नगर देवेंद्र प्रमुख आदि सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।