पहल, आनंद ट्रेनिंग सेंटर की और से वोट करने के लिए नगर वासियों को किया जागरूक
1 2 3 4 वोट डालना है अधिकार।
हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में हर हाल में मतदान करना है।
मरियम नगर गाजियाबाद में स्थित आनंद ट्रेनिंग सेंटर (स्पेशल स्कूल फॉर मेंटली डिसेबल्ड चिल्ड्रेन) के बच्चों की सहायता से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
सर्वप्रथम सहानी क्षेत्र जाकर दिव्यांग बच्चों ने नारे लिखे शक्तियां लेकर गली मोहल्लों में गए और क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि दिव्यांग बच्चे अपने सुरक्षित भविष्य के लिए आप सभी से अपने जनपद के विकास के लिए मतदान के दिन वोट करने व अन्य सभी को जागरूक करने के लिए आग्रह कर रहे हैं।
हम सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में हर हाल में मतदान करना है। इस रैली में वार्ड नंबर 31 के पार्षद श्री नितिन कुमार (जोनी), नमो नमो मोर्चा भारत के जिला उपाध्यक्ष शिव त्यागी ब जिला संगठन मंत्री कपिल शर्मा, नगर निगम सुपरवाइजर श्री प्रवीण कुमार, दुष्यंत कुमार त्यागी बी सहानी के समस्त निवासी गण इस जागरूकता रैली में उपस्थित रहे। रैली के उपरांत सभी ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ली और विद्यालय के प्रधानाचार्य लिजी जॉर्ज के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।