रामोत्सव पर हरदोई भगवामय,
चारों तरफ गूंजा.. मेरे घर राम आए हैं।
लगभग 500 वर्षो के कठिन संघर्ष के बाद अयोध्या धाम मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद हरदोई मे धूमधाम से रामोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हरदोई नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती एवं क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु मोर्चा पीके वर्मा द्वारा सर्वजनकल्याण के भाव से हरदोई नगर के मध्य स्थित शिवभोले मंदिर मे विधिवत पूजन अर्चन कर, सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता पीके वर्मा ने श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों के साथ हरदोई नगर के मुख्य मार्गों मे शोभा यात्रा निकालकर तथा प्रसाद वितरित कर रामलला का हार्दिक अभिनन्दन किया।