ग्रेटर नोएडा के ल्हुक्सर गांव में भगवान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
आज 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा के गांव ल्हुकसर में भी आश्रम बैकुंठपुरी प्राचीन हनुमान मंदिर का नव निर्माण कराकर भगवान राम लला, लक्ष्मण, माता सीता और और हनुमान जी सहित कई मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा वेद मंत्रों द्वारा की गई
16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक अश्वमेघ यज्ञ और पूजा अर्चना की गई जिसमें मुख्य रूप से राजू नागर नेताजी, विक्रम सिंह नागर, मेघ सिंह नागर, प्रदीप नागर, कुलदीप नागर, जतन प्रधान, रविंद्र प्रधान, संदीप सिंह रोहित, भोलू ,सचिन, एस० एच० ओ० अनुज कुमार सहित पूरे ग्राम वासियों ने बड़े हर्षोल्लाह से यह दिवस दीपावली की तरह मनाया और मूर्ति प्रतिष्ठा में योगदान दिया सभी लोग बहुत प्रसन्न हैं से दीपावली मना रहे हैं l