जिला कारागार मै निरुद्ध महिला कैदीयो को बांटी शाल.. योगेश अग्रवाल
रिपोर्ट:गिर्राज सिंह
मथुरा ब्यूरो चीफ
की लाइन टाइम्स
मथुरा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा जी के निर्देश एवं जिला कारागार अधिक्षक श्री ब्रजेश कुमार जी की सहमति से समिति के मण्डल उपाध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल द्वारा जिला कारागार मै निरुद्ध महिलाओं को गर्म शाल एवं बिस्किट वितरित किये इस अवसर पर अपराध निरोधक समिति के श्री चेतन्य त्रिपाठी एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पूर्व प्रदेश सचिव श्री मती बबिता अग्रवाल उपस्थिति रही शाल वितरण के अवसर पर कारागार अधिक्षक श्री ब्रजेश कुमार जी जेलर श्री महा प्रताप सिंह जी डिप्टी जेलर श्री अनूप सिंह जी डिप्टी जेलर कुमारी करुणेश जी शिवानी यादव जी लेखाकार श्री सी ऍम तिवारी जी को समिति के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया साथ ही श्री अग्रवाल ने जेल प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग व सम्मान का हृदय से आभार व्यक्त किया।