बहराइच,गेदघर बहराइच महोत्सव में शमा परवीन को मिला सम्मान। रेनबो ट्रस्ट के फाऊंडर राजेश राज गुप्ता व सुमति राज गुप्ता जी के द्वारा समय-समय पर लखनऊ,गोरखपुर सहित अन्य कई राज्यों शहरों में ऐसे महोत्सव के आयोजन किए जाते रहते है,रेनबो ट्रस्ट की तरफ़ से गेंदघर में हो रहे अमृत महोत्सव बहराइच में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हुनरबाज़ कमाल दिखा रहे है जिसमे सुमति गुप्ता जी द्वारा सभी को सम्मानित किया जा रहा है। गेदघर बहराइच महोत्सव में भव्य आयोजन का उद्देश्य भी यही है कि इस तरह के आयोजन से छोटे बड़े सभी तरह के दुकानदारों को रोजगार का अवसर मिले।इस मंच का संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी विजय कुमार गुप्ता करते है।जहां पर विभिन्न राज्यों के स्टॉल धारकों की सुंदर कलाकृतियां हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम बच्चों के खिलौने झूलों की मस्ती शॉपिंग भी सस्ती व स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी खास तौर पर है।
समाजसेवी सुमिती गुप्ता ने शमा परवीन की प्रतिभा को मंच पर सराहा और सम्मानित कर समाजसेवी शमा का मान बढ़ाया। सुमिती गुप्ता का मानना है कि नारी शक्ति को बढ़ावा देना बहुत जरुरी है।सुप्रसिद्ध एंकर विजय कुमार गुप्ता ने भी सामाज सेवा कार्य की सराहना करते हुए शमा फाउनडेशन की प्रबंधक शमा परवीन को सम्मान पत्र प्रदान किया।
उन्होने बताया कि बहराईच अमृत महोत्सव कलाकारों के लिए सांस्कृतिक मंच है जहां रोजाना अलग-अलग कलाकार अपनी कला के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध करते है ।
इस मंच के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को सम्मान मिलना बहुत ही गर्व का विषय है। आपको बताते चले इस तरह के आयोजन जो कि पूरे प्रदेश में लगातार सुमिती गुप्ता,राजेश राज गुप्ता,विजय कुमार के द्वारा किये जाते है इसके लिये रैंबो ट्रस्ट की टीम को समय समय पर बहुत से सम्मान प्राप्त हुए है।महोत्सव में शमा फाऊंडेशन की टीम,रैंबो ट्रस्ट टीम,अल्ताफ,समाजसेवी मुसीर,रिया,कंचन,पूनम आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।