

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम 2023 एशियन चैम्पियन
मलेशिया को आसानी से 4-3 से हराकर एशियन चैम्पियन ट्राॅफी का खिताब प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने जीता।
भारत पांचवी बार इस स्पर्धा के फाइनल मे पहुचा है और टीम ने यह खिताब रिकाॅर्ड चौथी बार जीता।टीम पूरी स्पर्धा मे अजेय रही।भारत ने पहले 2011,2016 और 2018 मे यह स्पर्धा जीती है।
उधर जापान ने कोरिया को 5-3 से हराकर तीसरा और कोरिया ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
कमजोर पाकिस्तान और चीन अपनी सही जगह यानि आखिरी के दोनो स्थानो पर खुश रहे।
विश्व की न. 4 भारतीय टीम दवितीय र्क्वाटर को छोड़कर पूरे समय प्रतिदवंदी मलेशिया पर हावी रही हालांकि टीम ने बहुत सारे मौके गवाये और इसलिये जीत का अंतर कम रहा।
मनदीप सिंह को स्पर्धा का हीरो अवाॅर्ड और कप्तान हरमनप्रीत को टाॅप स्कोरर इनाम दिया गया।इसके अलावा टीम के खिलाड़ियो ने कई और इनाम भी जीते।
पंकज गुप्ता
KLT






