
भारतीय पुरुष हाॅकी टीम जापान को हराकर एशियन चैम्पियन ट्राॅफी 2023 के फाइनल मे
जापान को 5-0 से हराकर 6 राष्ट्रो की एशियन चैम्पियन ट्राॅफी मे खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम अजेय रहकर फाइनल मे पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला 12 अगस्त को मलेशिया से होगा जिसे वह उसके साथ पिछले मुकाबले मे 5-0 से पीट चुका है।
विशव की न. 4 भारतीय टीम एकतरफा मुकाबले मे आज पूरी तरह से जापान की टीम पर हावी रही और उसे गोल करने का कोई मौका नही दिया।
भारतीय टीम के शानदार प्रर्दशन के बाद वह विश्व रैंकिंग मे न. 3 पर आ जाएगी क्योकि न. 3 इंगलैड से वह सिर्फ 1 अंक ही पीछे है।
दूसरे सेमीफाइनल मैच मे मलेशिया ने कोरिया को 6-2 से हराया।
पंकज गुप्ता
KLT






