
श्री माथुर चतुर्वेद परिषद का त्रिवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
मथुरा ब्यूरो चीफ
की लाइन टाइम्स
मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी व महामंत्री राकेश तिवारी एड. को सर्वसम्मति से आगामी तीन साल के लिए चुन लिया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर सोमनाथ चतुर्वेदी व शिवकुमार कुमार चतुर्वेदी एड, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी एड,मंत्रीगण नीरज चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी मनोज पाठक संजय चतुर्वेदी को निर्वाचित घोषित किया गया।
शनिवार को भेस बहोरा स्थित समाजवाडी पर सर्व समिति की बैठक परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश की अध्यक्षता में हुई जिसमें चुनाव के लिए सर्वसम्मति का प्रयास किया गया जिसके चलते सर्वसम्मति में महामंत्री पद पर कमल चतुर्वेदी ने अपना नाम वापस लिया वही कोषाध्यक्ष पद पर नीरज चतुर्वेदी व अमित चतुर्वेदी तथा निरीक्षक पद पर संजीव चतुर्वेदी एड व रविकांत चतुर्वेदी ने अपना नामांकन वापस लिया। इसके अलावा मंत्री पद पर हरदेव चतुर्वेदी आशीष चतुर्वेदी और संजीव चतुर्वेदी ने अपने नामांकन वापस लिए और इस प्रकार 10 पदों पर निर्वाचन हेतु सर्वसम्मति बन गई ।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षकगण नवीन नागर गिरधारी लाल पाठक संजय चतुर्वेदी अशोक कुंदन लाल चतुर्वेदी कमलेश प्रेमचंद नवनीत मनोहर लाल दुबई से संजय चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी मुकुंद लाल बैंक वाले व उमेन्द्र चतुर्वेदी ने विधिवत घोषणा की। रविवार को
नए पदाधिकारियों का यमुना पूजन सायं काल 5 बजे विश्राम घाट पर होगा और उसके बाद नवीन पदाधिकारी कार्यभार ग्रहण करेंगे।




