

आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई क्लस्टर में ब्रोंज जीतकर आए हुए कबड्डी के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें पीटीआई सर ने बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया और साथ में हर्षित जैन द्वारा बच्चों को मेडल पहनकर सम्मानित किया
सीबीएसई क्लस्टर का आयोजन सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ में किया गया था जिसमें कबड्डी के लिए 277 स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें वनस्थली पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा आकाश तोमर की कप्तानी में अर्जुन वंश तोमर आकाश तोमर अंश अक्षय कुमार प्रतीक विद्वान मोहम्मद सदीक पारस सूरज लक्ष्य प्रियांशु तोमर शुभम तोमर और कुलजीत ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना नाम सीबीएसई क्लस्टर में चिन्हित किया और इसके लिए सीबीएसई से आए हुए प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मेडल मेडल पहनI कर और ट्रॉफी देकर बच्चों का सम्मान किया और स्कूल में आने के बाद बड़े हर्ष उल्लास के साथ बच्चों का भी सम्मान किया गया इससे बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा आई और दूसरे बच्चों को लिए भी बहुत प्रेरणा मिली
बच्चों को प्रबंधक हर्षित जैन ने आशीर्वाद दिया और आगे इसी तरह स्कूल के नाम को ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया और दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़कर इस तरह के भारत इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए प्रेरित किया।




