गोरेगांव {मुंबई}
मंगलवार 24 अक्टूबर 2023 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ महिला मंडल मुंबई के निर्देशन मैं,तेरापंथ कन्या मंडल मुंबई क्षेत्र (गोरेगांव) “ललकार” नशा मुक्ति अभियान के तहत कन्या मंडल द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक रेल्वे स्टेशन के बाहर भव्य आयोजन किया गया।
गोरेगांव तेरापंथ कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती डिंपल हिरण के नेतृत्व में एवं सह-प्रभारी निकिता सिंघवी के कुशल मार्गदर्शन में, कन्या मंडल संयोजिका सुश्री रेनी सिसोदिया सह-संयोजिका प्रज्ञा सिंघवी, शिखा चंडालिया एवं सभा अध्यक्ष श्री चतरलाल जी सिंघवी मंत्री रमेश जी राठौड़, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी बोहरा तेयुप अध्यक्ष श्री रमेश जी सिंघवी, मिडिया परिवार JTN सें श्री विकास धाकड़,महिला मंडल संयोजिका प्रतिमा जी सांखला, सह – संयोजिका ममता जी चिप्पड़ ,पूर्व संयोजिका कांता जी सिसोदिया, ज्ञानशाला प्राक्षिक्षिका अंजू जी चंड़ालिया एवम गोरेगांव महिला मंडल टीम एवं अणुव्रत परिवार सें मनोहर जी चपलोत, शांतिलालजी बाफना, सुभाष सिंघवी,अशोक सिंघवी,विक्रम सिसोदिया,कमलेश चंडालिया,गोपाल सिंघवी,अशोक चौधरी,पुरे परिवार की सराहनीय सहभागिता रही।
विशेष उपस्थिति तेरापंथ मुंबई कन्या मंडल से सह प्रभारी पूनम जी परमार की रही।
उन्होंने कन्याओं के इस प्रयास को साधुवाद दिया।
नमस्कार महामंत्र के पश्चात नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
जिसमे रैनी, प्रज्ञा, शिखा, नियति, प्रेक्षा, विधि,सिया, कशिश,भूमि, यशा, इशिका ने प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात कन्याओं द्वारा नशा मुक्ति के ऊपर नुक्कड़ नाटक द्वारा भव्य प्रस्तुति की गईं,
एवं कन्याओं नें उपस्थित जनता कों संबोधित करतें हुवें कहाँ की देश के लिए युवा उसकी सबसे बड़ी सम्पति होती है. पर आज हमारे देश के युवा नशे की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो रहे है. आज के युवाओ में जीवन में नशा एक लत बन चुकी है.
तथा नशे के गुलाम बन चुके है. इसलिए हमारा दायित्व बनता है, कि युवाओ को नशे की इस बीमारी से मुक्त किया जाए.
आज देश के युवाओ कों शराब, सिगरेट, बीड़ी, अफीम, हीरोइन जैसे मादक पदार्थ गुलाम बना चुके है. नशे की बीमारी से मुक्ति के लिए नशा मुक्ति अभियान भी चलाए जा रहे है.
सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए कई नशीली वस्तुओ पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, पर आज देश में कई लोग नशीली चीजो की भी तस्करी करते है. जिस कारण यह पदार्थ प्रतिबंधित होने के बाद भी युवाओ तक पहुँच जाता है.
देश में कई जगह नशा मुक्ति केंद्र भी स्थापित किये गए है, जिनका उद्देश्य नशे से ग्रसित व्यक्ति को मुक्त करना है. पर युवा इसके लिए तैयार नही है. इसलिए हमें सभी को इसके प्रति जागरूक करना होगा.
इस अवसर उपस्थित अन्य समाज के लोगों नें नशा मुक्त होने का संकल्प ग्रहण किया।
इसको सफल बनाने में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं पुरे समाज सें सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।