*
मंदीप एम. गोरडवार, जिला ब्यूरो चीफ
Key Line Times
गडचिरोली, वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गडचिरोली पुलिस ने जिले भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का भव्य आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 10,540 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शुक्रवार सुबह 6 बजे पुलिस कवायत मैदान से कारगिल चौक तक चली मैराथन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी श्री सत्य साई कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री गोकुल राज जी., पुलिस उप-अधीक्षक (अभियान) श्री विशाल नागरगोजे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सुरज जगताप सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी, जेष्ठ नागरिक, युवा-युवतियां और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। धावकों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाते हुए एकता के संदेश वाले बैनर, झंडे और फलक हाथों में थामे दौड़े। पुलिस बैंड ने देशभक्ति धुनों से वातावरण को जोशपूर्ण बनाया। मैराथन का समापन शहीद पांडु आलम सभागृह में हुआ। विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार
प्रथम स्थान: ₹5,000/-,द्वितीय स्थान: ₹3,000/-,
तृतीय स्थान: ₹2,000/- विजेताओं को पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रमाणपत्र दिए गए। पुलिस अधिक्षक ने अपने संबोधन में श्री नीलोत्पल ने कहा कि यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि गडचिरोली के हर नागरिक के मन में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। जिले के युवा और पुलिस बल एकजुट होकर सशक्त पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय, उप-मुख्यालय प्राणहिता और सभी पोस्ट, उप-पोस्ट, पोमकें में भी मैराथन आयोजित की गई। विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही निबंध स्पर्धा का भी आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री नीलोत्पल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मंत्रालय स्टाफ ने ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ ली।
कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरित कर सांगता की गई। नागरी कृती शाखा के पोउपनि. चंद्रकांत शेळके और सभी शाखाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों की अथक मेहनत से कार्यक्रम सफल रहा।

