(मंदीप एम. गोरडवार, जिला ब्युरो चीफ गडचिरोली महाराष्ट्र Key Line Times नई दिल्ली)
गडचिरोली,(महाराष्ट्र) :-एक दलम कमांडर और तीन दलम सदस्यों को मार गिराने में गडचिरोली पुलिस दल सफल रहा। महाराष्ट्र सरकार ने इन पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गडचिरोली के पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) श्री एम. रमेश के नेतृत्व में सी-60 और सीआरपीएफ 113 बटालियन डी कंपनी के जवानों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
मार गिराए गए माओवादियों की पहचान निम्नलिखित है।
1. सन्नु मासा पुंगाटी, उम्र 35 वर्ष, निवासी कवंडे, तहसील भामरागढ़, जिला गडचिरोली
– भामरागढ़ दलम कमांडर
– इनाम – 8 लाख रुपये
– मुठभेड़ – 1
– हत्या – 1
– अन्य – 1
– कुल मामले – 3
2. अशोक उर्फ सुरेश पोरीया वड्डे, उम्र 38 वर्ष, निवासी कवंडे, तहसील भामरागढ़, जिला गडचिरोली
– भामरागढ़ दलम सदस्य
– इनाम – 2 लाख रुपये
– मुठभेड़ – 6
– आगजनी – 1
– हत्या – 5
– अन्य – 5
– कुल मामले – 17
3. विज्यो उर्फ विज्यो होयामी, उम्र 25 वर्ष, निवासी पोडीया, गंगालूर एरिया (छत्तीसगढ़)
– भामरागढ़ दलम सदस्य
– इनाम – 2 लाख रुपये
– मुठभेड़ – 6
– हत्या – 5
– अन्य – 1
– कुल मामले – 12
4. करुणा उर्फ ममीता उर्फ तुनी पांडू वरसे, उम्र 21 वर्ष, निवासी गोंगवाड़ा, तहसील भामरागढ़, जिला गडचिरोली
– भामरागढ़ दलम सदस्य
– इनाम – 2 लाख रुपये
– मुठभेड़ – 4
– हत्या – 2
– अन्य – 3
– कुल मामले – 9
इन माओवादियों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज थे। घटनास्थल से एक एसएलआर, दो .303 राइफल और एक भरमार समेत 4 आग्नेयास्त्र, वॉकी-टॉकी, माओवादी साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई।
गडचिरोली पुलिस ने इस अभियान में सफलता प्राप्त की है और आगे भी माओवाद विरोधी अभियान जारी रखने का संकेत दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने सभी माओवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है।