कानपुर, कानपुर मे जैन समाज की ईकाई श्री दिगंबर जैन लवेंचवाल समिति कानपुर द्वारा प्रैस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे क्षमावाणी मिलन,बुजुर्ग एंव मेधावी छात्र-छात्रों का सम्मान। एंव पारिवारिक डांडिया उत्सव 2023 के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मिडिया को दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्तुबर को हर्ष वाटिका तिलकनगर होटल विजय विला के सामने कानपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के चेयरमैन बसंत जैन ने बताया कि कानपुर जैन समाज की हमारी ये संस्था लगभग 50 वर्षों से धार्मिक, सांस्कृतिक एंव सामाजिक कार्यकर्मों के विभिन्न माध्यमों से पुरूषों एंव महिला वर्ग के साथ साथ युवाओं को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहती हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कार्यक्रम के प्रथम चरण की रूपरेखा बताई कि संस्था क्षमावाणी महापर्व को विशेष रूप से समाज के सभी विशेष सम्मानित लोगो के समक्ष मनायेगी जिसमे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी मुख्य अतिथि होंगे। जैन समाज से ब्रहमचारिणी श्वेता दीदी द्वारा क्षमावाणी पर्व का महत्व समझाया जायेगा। इस अवसर पर विशेष वक्ता के रूप में डी.एन.रायजादा एंव धर्मप्रकाश जी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन अलवर निवासी महाकवि कमलेश जैन बंसंत करेंगे। कार्यक्रम के मार्गदर्शक मणिकांत जैन ने बताया कि संस्था के द्वारा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का एंव मेधावी छात्र-छात्रों को सम्मानित किया जायेगा जो समाज के भूतकाल, वर्तमानकाल एंव भविष्य के बिच मे सामंजस्य स्थापित करती है। संस्था के युवा महामंत्री सौरभ जैन ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में हमने डांडिया उत्सव का आयोजन किया है जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आर.के.स्वर्णकार के साथ कानपुर के विधायकगण,उद्योगपति,सम्मानित व्यापारी, नेतागण एंव सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फिल्मी जगत मुंबई से गायक मनुसिंह,प्रियंका आहूजा, सन्नी दिल्ली, एंकर सुमती आंनद होंगे। कानपुर की शान डीजे रोडि बजाज भी शामिल होंगे। संस्था के मिडिया प्रभारी राजीव जैन एंव मुकेश जैन मोदी ने सभी पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन किया और बताया कि संस्था के परिवार की महिलाओं की 4 टीम अपने ग्रुप के साथ डांडिया और गरबा की प्रस्तुति देंगी।लक्की ड्रा,कुछ प्रतियोगिता गरबा से संबंधित होंगे जिससे रोमांच बना रहेगा जिसका निर्णय जैन समाज के बाहर से जज द्वारा किया जायेगा जो आखिरी समय तक गुप्त रहेगा और उन सबको पुरस्कार वितरण कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय द्वारा किया जायेगा।इ अवसर पर संस्था के सलाहकार सुनील जैन,अनिल जैन,उपाध्यक्ष संजय जैन,सुनील जैन,प्रोजेक्टर डायरेक्टर रोहित जैन,अर्पित जैन,हर्षित जैन एंव सदस्य दीपक जैन,मुकेश जैन,सुनीत जैन,रवि जैन आदि उपस्थित थे।