




अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
7.10.23 जीवन विज्ञान दिवस
अणुव्रत समिति गाजियाबाद
अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति गाजियाबाद अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत आज 7 अक्टूबर जीवन विज्ञान दिवस लोनी (गाज़ियाबाद) स्थित जे डी पब्लिक स्कूल में हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के संगठन मंत्री मुनेन्द्र सिंह जी ने किया। अणुव्रत गीत का संगान समिति की बहनों ने किया। समिति के मंत्री मनीष जी नाहर, संगठन मंत्री मुनेन्द्र सिंह जी , कोषाध्यक्ष महेन्द्र जी घीया, कार्यकर्म संयोजक अनिल जी लूनिया , प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती रागिनी शर्मा की उपस्थति रही ।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला जी वशिष्ठ , उप प्रधानाचार्य श्रीमती उमा जी चौधरी, प्रबंधक श्री सुरेंद्र जी शर्मा, श्रीमती रागिनी जी शर्मा और स्कूल के बहुत सारे अध्यापक की उपस्थति रही और लगभाग 500 बच्चे कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए।
समिति के संगठन मंत्री श्री मुनेंद्र जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों को जीवन विज्ञान के विषय में अवगत कराया। बहुत कम समय में कैसे जीवन विज्ञान द्वारा ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं और अपना शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य का संपूर्ण विकास कर सकते हैं बच्चों को संदेश देने के साथ ही कुछ योगिक क्रियाएं भी करवाई
रागिनी मैडम ने जीवन विज्ञान के नियमों की ओथ दिलाई । स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में खूब योगदान दिया। विशेष कर हेमंत जी गुप्ता ने कार्यक्रम की व्यवस्था में खूब सहयोग किया।
बच्चों में भी काफी उत्साह था। श्रीमती सुधा जी घीया ने जीवन विज्ञान पर अपना वक्तव्य रखा। स्कूल के मैनेजर श्री सुरेंद्र जी शर्मा का पूरी टीम की तरफ से स्वागत किया गया। श्रीमती रागिनी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यकारिणी की पूरी टीम जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में खूब श्रम किया उनका तहे दिल से हार्दिक आभार और आध्यात्मिक शुभकामनाएं।🙏🙏
अध्यक्षा श्रीमती कुसुम सुराणा
मंत्री मनीष जी नाहर
अणुव्रत समिति गाजियाबाद




