मथुरा में बार एसोसिएशन के चुनाव में मदन गोपाल बने अध्यक्ष गोपाल गौतम आई सचिव
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा । बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में मदन गोपाल सिंह निर्वाचित हुए हैं उनको 1047 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप शर्मा को 689 मत हासिल हुए हैं।
सचिव पद पर गोपाल गौतम आई चुने गए हैं। उनको 1232 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवकुमार लवानिया को 1147 मत हासिल हुए। इनके अलावा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव पद पर सुनील शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर ब्रजेश गौतम और ऑडिटर मधु भार्गव निर्वाचित हुए हैं।
मतगणना करीब रात्रि 11:00 बजे तक चली है। दीवानी न्यायालय प्रांगण में मतगणना के दौरान हजारों अधिवक्ताओं की भीड़ मौजूद रही। कुछ लोगों ने हाल में काफी हंगामा मचाया मंच पर चढ़कर शोरगुल किया इस दौरान मेज टूटने की भी खबर है।