

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
5.10.23 नशा मुक्ति दिवस
अणुव्रत समिति गाजियाबाद
अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति गाजियाबाद अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत आज 5 अक्टूबर नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम जी लूनिया की गरिमामय उपस्थित रही।कार्य कारिणी सद्स्य अनिल जी लुनिया, हेमंत जी सुराणा, मधुजी, सुधाजी, स्नेहलता जी, नीतूजी, और प्रियंका जी सहित अनेक लोगों कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रम व समय का योगदान दिया।
अणुव्रत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ कुसुमजी लुनिया ने नशे के दुष्प्रभाव व नशे से दूर रहने की खूब प्रभावशाली व्यक्तव्य दिया। सभी को अणुव्रत के नियमों व आचार संहिता से अवगत कराया। साथ ही अणुव्रत का दसवां नियम नशा मुक्ति को बहुत अच्छे ढंग से समझाया। रागिनी जी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर ढंग से किया। मधुजी सुधाजी प्रियंका जी हेमंत जी अनिल जी सभी ने अपने विचार रखे।
New Hop Trust से भी बहुत लोगों ने अपनी लाइफ के विषय में बताया। साथ ही साथ संकल्प लिया कि आगे से कोशिश करेंगे, की नशा पूरी तरह छोड़ दें और एक अच्छा इंसान बनने की भरपूर कोशिश करेंगे। पूरे प्रोग्राम का रागिनी जी शर्मा ने बहुत अच्छे से नेतृत्व किया। अपने जीवन की दशा व भाव बदलने के लिए उन्होंने 5 मिनट का ध्यान भी करवाया।
कार्यकारिणी की पुरी टीम जिसने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब श्रम किया। जिसके लिए सभी का तहेदिल से हार्दिक आभार व आध्यत्मिक शुभकामना 🙏🙏
अध्यक्षा श्रीमती कुसुम सुराणा
मंत्री मनीष जी नाहर
अणुव्रत समिति गाजियाबाद






