अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
4.10.23 पर्यावरण दिवस
अणुव्रत समिति गाजियाबाद
अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति गाजियाबाद अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत आज 4 अक्टूबर पर्यावरण शुद्धि दिवस सुर्यनगर स्थित नेहरु पार्क में राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम जी लूनिया, ज्ञानशाला प्रभारी अशोक जी बैद की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शरद वार्ष्णेय जी ने किया। अणुव्रत गीत का संगान मधु जी, कामना जी, प्रियंका जी व गुलाब जी ने किया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम जी लुनिया पर्यावरण पर अपने सुंदर विचार रखें। श्रीमान बाबूलाल जी संचेती, श्रीमान अशोक जी बैद, पाली से पधारे सुरेंद्र जी दुगड़,R.W.A के मेंबर श्री पीयूष जी गोयल मंत्री मनीष जी सभी ने पर्यावरण सुरक्षा पर अपने सुंदर विचार रखें। सुधा जी घीया ने पर्यावरण पर सुंदर कविता की प्रस्तुत दी।
गाजियाबाद अणुव्रत समिति टीम ने लगभग 50 पोधो का पार्क में पौधरोपण किया।
पर्यावरण का मतलब प्रकृति के संतुलन को सुरक्षित रखना.. अणुव्रत संयम ईमानदारी व अहिंसा के मूल्यों को सुरक्षित रखने को प्रेरित करता है, जो पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है। पर्यावरण का संरक्षक व संवर्धन के प्रति सजगता व जागरुकता ही सही मायने में पर्यावरण दिवस मनाना हैं
कार्यकारिणी सदस्य और उद्बोधन सप्ताह के संयोजक अनिल जी लुनिया व पुरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब श्रम का योगदान दिया। जिसके लिए सभी का दिल से हार्दिक आभार🙏🙏
अध्यक्षा श्रीमती कुसुम सुराणा
मंत्री मनीष जी नाहर
अणुव्रत समिति गाजियाबाद