

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
3.10.23 अहिंसा दिवस
अणुव्रत समिति गाजियाबाद
अणुव्रत अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति गाजियाबाद आज 3 अक्टूबर अणुव्रत प्रेरणा दिवस उग्र विहारी तपोमूर्ति श्रद्धेय मुनि श्री कमल कुमार जी महाराज के सानिध्य में, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम लूनिया की गरिमामय उपस्थित में मनाया ।
अणुव्रत हमारे जीवन में उतर आए और हमारी जीवन शैली अणुव्रत मय में बन जाए, तो जीवन सुखी हो जाता हैं, आत्मा निर्मल बन जाती हैं।
श्रद्धेय मुनि श्री ने अपने प्रवचन में अणुव्रत की महिमा को समझाते हुए सभी को अणुव्रत जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम जी लुनिया ने अणुव्रत पर अपने खूब प्रभावशाली विचार रखें।
कार्यकारिणी सदस्य और उद्बोधन सप्ताह के संयोजक अनिल जी लुनिया सह संयोजक मधुजी, सुधाजी, हेमंत जी सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब श्रम का योगदान दिया। जिसके लिए सभी का दिल से हार्दिक आभार🙏🙏
श्रीमती कुसुम सुराणा
अध्यक्षा अणुव्रत समिति गाजियाबाद






