

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
1.10.23 साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस
अणुव्रत अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशानुसार अणुव्रत समिति गाजियाबाद ने खूब जोश और उत्साह के साथ आज ओसवाल भवन विवेक विहार फेस 2 में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री अणिमा श्री जी के सानिध्य में, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ कुसुम लूनिया व अन्य कई धर्मगुरुओं की गरिमामय उपस्थित में मनाया ।
धर्म गुरुओं में…
- हजरत मौलाना मोहम्मद इरशाद कश्मीर (मौलवी)
- ब्रह्माकुमारी निशा जी
- ब्रह्मकुमारी सविता जी
- गुरविंदर सिंह जी (सिख ग्रंथि)
- हरिशंकर शास्त्री जी (पंडित जी)
की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान से हुई। विभिन्न जाति धर्म समुदाय, बोली, भाषा और रंग के लोग रहते हुए सद्भाव व मैत्री की भावना को प्रोत्साहित करते हुए अनेकता में एकता का उदाहरण प्रस्तुत करें, यह हर व्यक्ति का ध्येय और प्रयास होना चाहिए। पूरे कार्यक्रम का संचालन साध्वी मैत्री प्रभा जी ने किया।
कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद वार्ष्णेय जी ने किया। संगठन मंत्री कुसुम जी लुनिया व अन्य धर्मगुरुओं ने अणुव्रत व सर्वधर्म पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।
हम सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं, ऐसा संकल्प सभी उपस्थित लोगों ने लिया। आज का यह पवन भव्य आयोजन समाज को एक संदेश देने वाला है। इस कार्यक्रम को सफल व व्यवस्थित बनाने में सभी कार्यकारी समिति सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य अनिल जी लुनिया, हेमंत सुराणा ने खूब बढ़-चढ़कर अपना श्रम का योगदान दिया। जिसके लिए सभी का दिल से हार्दिक आभार🙏🙏
श्रीमती कुसुम सुराणा
अध्यक्षा अणुव्रत समिति गाजियाबाद




