प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड 60 श्याम पार्क में तिकोना पार्क और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ किया जिसमें पार्टी और व्यापार मंडल नगर निगम, RWA का सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रूप से श्री संजीव गोड महिपाल चौधरी दीपक शर्मा तुषार राणा अमित गुप्ता महेश कौशिक नगर निगम से राकेश जी और उनकी टीम और मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे।