


दक्षिण मुंबई में हुआ रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, दक्षिण मुंबई द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प की शुरूवात नमस्कार महामंत्र से हुई । तेरापंथी सभा दक्षिण मुंबई के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया के हाथों से कैम्प का उद्घघाटन किया गया । 55 यूनिट रक्तदान हुवा महाराष्ट्र के पूर्व केबिनेट मिनिस्टर राज के पुरोहित जी, नगर सेवक आकाश राज पुरोहित जी, दक्षिण मुंबई सभा से अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, मंत्री दिनेश धाकड़, महासभा के कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र डागलिया, अणुव्रत समिति से किशन राठौड़, प्रवीण डागलिया, फाउंडेशन से सुरेश एम डागलिया, महिला मंडल से संयोजिका वनिता धाकड़ विशेष उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप के अध्यक्ष नितेश धाकड़, मंत्री रोनक धाकड़, कोषाध्यक्ष पंकज बोलिया, कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र डागलिया, सह संयोजक गिरीश शिशोदिया, सुमीत सुराणा, प्रदीप ओस्तवाल, उत्सव धाकड़, कमलेश कच्छारा, श्रेयांश मुणोत, राजेश राठौड़, अशोक धींग, पवन बोलिया, दर्शन डागलिया, पुरण चपलोत, किशोर मंडल संयोजक हर्ष सिंघवी, सह संयोजक धीर ओस्तवाल, दिशांत सिंघवी, तन्मय जवेरी, वंश श्रीश्रीमाल का अथक श्रम रहा ।
समाचार प्रदाता नितेश धाकड़






