“*
सुरेंंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
मुंबई,19 दिसंबर, मुम्बई,नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत ने मुंबई निवासी 1380 वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी , अणुव्रतसेवी प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड को राज्य समन्वयक महाराष्ट्र पद पर मनोनीत किया। यह जानकारी डॉ ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत ने प्रेस वार्ता में बताया । डॉ. आमेटा ने मनोनयन पत्र में उम्मीद जताई है कि 1380 वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी , अणुव्रतसेवी प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड एवं एक सफल समाजसेवी भी है। निश्चित ही उनके अनुभव का लाभ मिलेगा और वह महाराष्ट्र मिशन में इस क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस मंच से जोड़ने का कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (एनवाईपीएस) डिजिटल मंच युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए एक डिजिटल मंच है। यह प्लेटफार्म युवाओं को विभिन्न विषयों पर बहस करने, अपने विचार व्यक्त करने और नेतृत्व व नागरिक भागीदारी कौशल विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह एक डिजिटल बिज है जो युवाओं को राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने और ‘विकसित भारत 2047’ के लिए अपने विचार साझा करने में मदद करता है।
यह प्रतिभागियों को स्व-शिक्षण के लिए ई प्रशिक्षण संसाधन, ट्यूटोरियल और प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करता है। डिजिटल मंच नेतृत्व क्षमता, नागरिक भागीदारी और निर्णय लेने की क्षमता निर्माण में सहयोग करता है। अणुव्रतसेवी प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आमेटा के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि वह नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत डिजिटल मंच के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल स्तर तक समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब तबके को उनका हक दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम अपनी पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से करें।

