अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को ठाणे सभा भवन में अणुव्रत क्रिएटिव कॉन्टैक्ट 2024 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें मुंबई,ठाणे ,चंद्रपुर ,इचलकरंजी जिला के अनेकों स्कूलों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया,
जिसमें मुख्य रूप से चित्रकला ,निबंध ,भाषण ,कविता व गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समिति के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत से की गई,
अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष श्रीमान रोशनलाल जी मेहता ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया ।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका किरणजी दनतानी, पिंकी जी सांखला ,श्वेता जी लोढा ,वंदना जी सुराणा ,किरण जी परमार ने निभाई
महाराष्ट्र के विभिन्न जिला से आए सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैस्ट महाराष्ट्र प्रभारी आशा जी पिछोलिया ने किया विजेताओं के नाम की घोषणा एसीसी वेस्ट जोन प्रभारी किरण जी परमार ने कि ।आभार ज्ञापन गोरेगाँव संयोजिका डिम्पल जी हिरण ने किया।अणुविभा सह मंत्री मनोज जी सिंघवी, कोषाध्यक्ष ख़्यालीलाल जी कोठारी ठाणे के संयोजक रतन जी कच्छारा ने अपने विचार व्यक्त किए,
चन्द्रपुर एसीसी संयोजक लामेश जी ठाणे के संयोजक रतन जी कच्छारा, कोषाध्यक्ष ख़यालीलाल जी कोठारी ,मनोज जी सिंघवी,सुशील जी हिरण, डिंपल जी हिरण ,कल्पना जी मेहता ,तरुणा जी कोठारी, किरण जी परमार,विमला जी हिरण आशा जी पिछोलिया,देवेंद्रजी लोढ़ा,मनोहरजी कच्छारा आदि गणमान्य सदस्यों के साथ
100 से अधिक विधायार्थियों व अध्यापकॊ की सराहनीय उपस्थिति रही।