पारोला(महाराष्ट्र)
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
पारोला नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ
डॉ राजकुमारी सुरेश जैन (लुणावत)को अत्यंत प्रतिष्ठा का समझा जाने वाला महाराष्ट्र *आप्थैलमोलाजीकल सोसायटी प्रेसिडेंट अवार्ड 2024 पुरस्कार से सम्मानित* किया गया.एम ओ एस अध्यक्ष डॉ संतोष अग्रवाल, सचिव अतुल कडाणे,सायंटीफीट चेयरमेन डॉ वर्धमान कांकरिया डॉ मंदार परांजपे, डॉ शाह के शुभ हस्ते व सम्मानीय डॉ मस्कटी, डॉ जिग्नेश ताशवाला, डॉ प्रकाश कांकरिया, डॉ लहाने डॉ शुभा की उपस्थितीत मे सम्मानित किया गया. आपको आपकी आप्थैलमोलाजीकल सोसायटी व आप्थैलमीक साइंस के प्रति आउटस्टैंडिंग योगदान के लिए सोलापूर बालाजी सोवीनुर मे आयोजित 20-10-2024 महाराष्ट्र आप्थैलमोलाजीकल सोसायटी अधिवेशन मे गौरवाणवित किया गया. इसके पूर्व भी आपको 60+राष्ट्रीय व प्रांतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आपको आप्थैलमोलाजीकल के प्रति उत्कृष्ट योगदान नई ऊंचाईया के लिए हार्दिक शुभेच्छा. आपने इस पुरस्कार हेतु माता पिताजी के आशीर्वाद ,डॉ सुरेश जैन के सहयोग व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कि सखिको नमन किया.