




बड़ौत मे विराजमान पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी व मुनि श्री सुधासागर जी को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि घोषित किया है।यह समाचार जैसे ही बड़ौत की जैन समाज को प्राप्त हुआ, बड़ौत ही नही पूरे उत्तर प्रदेश मे हर्ष की लहर दोड गयी।दिगंबर जैन समाज समिति,श्री अजितनाथ मन्दिर कमेटी, शांतिनाथ मन्दिर कमेटी,आचार्य विशुद्ध सागर वर्षयोग कमेटी, श्रावक संस्कार शिविर कमेटी, दिगंबर जैन कॉलेज कमेटी, जैन मिलन परिवार,नमोकार प्रचार समिति, विमर्श जागृति मंच, पंच पर्मेस्ठी प्रचार समिति, जैन तीर्थ यात्रा संघ, भारत विकास परिषद आदि अनेको संस्थाओ ने आचार्य विशुद्ध सागर जी को राजकीय अतिथि बनने की खबर सुनकर हर्ष व्यक्त किया है
वरदान जैन मीडिया प्रभारी














