
भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे जलभराव से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन हुआ प्रतिबंध–
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
जनपद मथुरा में पिछले दो दिन से लगातार बारिश होने के कारण हर जगह जलभराव का दृश्य देखा जा रहा है। बारिश को बंद हुए कुछ घंटे हुए लेकिन भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे जलभराव के कारण छोटे-बड़े वाहन व आम पैदल जनता को निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर तेज बारिश होने के कारण रेलवे पुल के नीचे जलभराव स्थिति पैदा हो जाती है। जलभराव की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया था। उसके बाबजूद भी रेलवे पुल के नीचे जलभराव की स्थिति के संबंध में अधिकारियों द्वारा कोई भी निस्तारण नहीं किया गया।






